उज्जैन के जिला परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में इन दिनों रजिस्ट्रेशन के लिए नई गाड़ियों की एक किलोमीटर लंबी लाइन लग रही है।
उज्जैन के जिला परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में इन दिनों रजिस्ट्रेशन के लिए नई गाड़ियों की एक किलोमीटर लंबी लाइन लग रही है। दृश्य ट्रैफिक जाम जैसा है। वजह है- नई गाड़ी खरीदने पर रजिस्ट्रेशन में आधा शुल्क ही लग रहा है। इससे 26 हजार रुपए से लेकर 2.67 लाख रुपए तक फायदा हो रहा है।
प्रदेशभर से लोग यहां व्यापार मेले में गाड़ियां खरीदने आ रहे हैं। इस तरह की छूट मध्यप्रदेश में अब तक ग्वालियर में लगने वाले व्यापार मेले ही मिलती थी।
इस बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर उज्जैन में भी ग्वालियर की तर्ज पर 1 मार्च से व्यापार मेला शुरू हुआ है। दशहरा मैदान पर 8 हेक्टेयर भूमि पर लगे मेले का नाम विक्रम व्यापार मेला रखा गया है। आरटीओ संतोष मालवीय के मुताबिक मेले में दो पहिया, चार पहिया, इलेक्ट्रिक व्हीकल और हल्के कमर्शियल वाहनों की खरीदी पर रजिस्ट्रेशन में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। इसमें कीमत की कोई लिमिट नहीं है।
मेले में सभी प्रमुख ब्रांड की गाड़ियों के शोरूम हैं। 9 अप्रैल तक चलने वाले मेले में बड़ी संख्या में लोग गाड़ियां खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं।