99 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया गया सीमांकन के प्रकरणों में संभाग के 3 जिलों ने शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया
उज्जैन 11 मार्च- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में राजस्व महा अभियान में लम्बित राजस्व प्रकरणों के नामान्तरण, बँटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, नक़्शे पर तरमीम के निराकरण के लिए 10 मार्च 2024 की अवधि में 30 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है। अभियान की राज्य स्तर, जिले स्तर, तहसील स्तर पर प्रतिदिन लंबित प्रकरणों के निराकरण की मॉनिटरिंग के लिये राजस्व महाभियान डैशबोर्ड बनाया गया है, जिससे इस कार्य की सतत समीक्षा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन संभाग के नीमच एवं आगर-मालवा जिले में नामांतरण एवं बंटवारा के 99 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया गया है। सीमांकन के प्रकरणों में संभाग के 3 जिलों क्रमश: देवास, नीमच और शाजापुर ने शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया गया। नक्शा तरमीम कार्य में संभाग के आगर-मालवा जिला अग्रणी रहा।