top header advertisement
Home - उज्जैन << नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत 17 मार्च को नव-साक्षरों की परीक्षा का आयोजन होगा जिले में 68 हजार नव-साक्षरों के मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का आयोजन होगा

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत 17 मार्च को नव-साक्षरों की परीक्षा का आयोजन होगा जिले में 68 हजार नव-साक्षरों के मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का आयोजन होगा


उज्जैन 11 मार्च- भारत सरकार के निर्देशन में संचालित उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एक
अप्रैल 2022 से वर्ष 2027 तक संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत नव-साक्षरों की मूलभूत
साक्षरता एवं संख्यात्मकता की प्रथम मूल्यांकन परीक्षा 26 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी। साक्षरता
कार्यक्रम में सर्वे के माध्यम से चिन्हित किये गये 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के असाक्षरों को उनके ग्राम,
वार्ड, बसाहट में संचालित सामाजिक चेतना केन्द्रों में अक्षर साथियों के द्वारा मूलभूत साक्षरता एवं
संख्यात्मकता की शिक्षा प्रदान करने हेतु साक्षर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं जिला
पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिले के सभी सातों
विकासखण्डों में 17 मार्च को 68 हजार नव-साक्षरों के लिये मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का
आयोजन किया जायेगा।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक त्रिपाठी ने उक्त
जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में शिक्षकों एवं अक्षर साथियों द्वारा चिन्हांकित नव-साक्षर जिन्होंने
साक्षरता अभियान के अन्तर्गत मूल्यांकन में सफलता अर्जित तो की है, किन्तु उनके पास परीक्षा में पास
होने का प्रमाणीकरण नहीं है, वे सभी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम,
वार्ड, बसाहटों में रविवार 17 मार्च को प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक 1306 शासकीय प्राथमिक तथा
माध्यमिक शाला में परीक्षा केन्द्रों पर शाला के संस्था प्रधान द्वारा परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा के लिये
प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा
केन्द्राध्यक्ष की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जायेगी। उक्त परीक्षा में परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार
परीक्षा केन्द्र में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा की अवधि प्रति परीक्षार्थी तीन घंटे की होगी। परीक्षा उपरांत
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षा केन्द्र पर ही सम्बन्धित शाला के शिक्षकों के द्वारा किया जायेगा।
परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को साक्षरता प्रमाण-पत्र एनआईओएस की ओर से जारी किया जायेगा।

Leave a reply