संबल योजना अनुग्रह सहायता राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा
उज्जैन- मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत श्रमिक परिवारों को अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण कार्यक्रम ग्वालियर में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में हुआ। उज्जैन नगर पालिक निगम मुख्यालय में राशि अंतरण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई जिसे संबल योजना के हितग्राहियों द्वारा देखा गया। इस दौरान उपयुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल एवं हितग्राही उपस्थित रहे।