top header advertisement
Home - उज्जैन << नेशनल लोक अदालत में 1करोड़ 28 लाख सम्पत्तिकर, 23 लाख जलकर प्राप्त हुआ

नेशनल लोक अदालत में 1करोड़ 28 लाख सम्पत्तिकर, 23 लाख जलकर प्राप्त हुआ


उज्जैन- बकाया संपत्ति कर एवं जलकर जमा करने एवं अधिभार में छूट का लाभ लेने हेतु उज्जैन नगर पालिक निगम के समस्त झोन कार्यालयों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में बड़ी संख्या में करदाताओं ने अपना बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर जमा कराया गया जिसमें एक करोड़ अट्ठाईस लाख से अधिक सम्पत्तिकर एवं 23 लाख जलकर प्राप्त किया गया। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के मार्गदर्शन में सभी झोन कार्योलयों में नेशनल लोक अदालत अन्तर्गत सम्पत्तिकर एवं जलकर वसूली के लिए सम्पत्तिकर एवं पीएचई अमले के द्वारा बकायादारों से निरंतर सम्पर्क करते हुए उन्हे नेशलन लोक अदालत अन्तर्गत सम्पत्तिकर एवं जलकर जमा कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही कॉलिग करते हुए भी सम्पत्तिकर एवं जलकरदाता को उनके बकाया कर की जानकारी दी गई इसी का परिणाम रहा की सम्पत्तिकर में एक करोड़ अट्ठाईस लाख एवं जलकर में 23 लाख की राशि प्राप्त हुई।
 लोक अदालत अन्तर्गत झोन कार्यालयों में आयोजित शिविर का निरीक्षण राजस्व विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, उपायुक्त श्रीमती आरती खेड़ेकर द्वारा किया गया एवं करदाताओं से चर्चा की गई।

Leave a reply