उज्जैन के बामोरा में सुबह स्कूल वैन पलट गई। प्राइवेट स्कूल के तीन बच्चे घायल हो गए।
उज्जैन के बामोरा में सुबह स्कूल वैन पलट गई। प्राइवेट स्कूल के तीन बच्चे घायल हो गए।
सोमवार सुबह चिंतामन थाना क्षेत्र के बामोरा में SGM स्कूल के बच्चों को लेकर वैन आ रही थी। वैन में आधा दर्जन से अधिक बच्चे थे। वैन असंतुलित होकर पलटी खा गई, जिसके बाद वहां अफरा - तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से स्कूली बच्चों को गांव के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर घर रवाना किया गया।
चिंतामन थाना पुलिस ने बताया कि MP13TA3196 वैन के पलटी खाने से 3 बच्चे मामूली घायल हुए थे। वैन को जब्त कर पुलिस थाने में खड़ा करवा लिया गया है। अब आगे वैन के ड्राइवर और स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।