top header advertisement
Home - उज्जैन << बहुत समय से रूकी हुई सड़क अब बनेगी, 6 करोड़ से अधिक की लागत से होगा निर्माण

बहुत समय से रूकी हुई सड़क अब बनेगी, 6 करोड़ से अधिक की लागत से होगा निर्माण


उज्जैन- बहुत समय से रूकी हुई सड़क अब बनेगी। नगर पालिक निगम ने आखिरकार बहुत समय तक टालने के बाद 6 करोड़ से अधिक की लागत से सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक तक बनने वाले सेंट्रल लाइट डिवाइडर के कार्य की शुरुआत हो गई है। सिंहस्थ-2028 व बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सड़क का चौड़ीकरण कर सेंट्रल लाइट डिवाइडर बनाने का कार्य लगभग साल भर पहले तय किया गया था। सड़क निर्माण के लिए बजट और राशि स्वीकृति में समय लगा। समय लगने के कारण स्वीकृति होने के बाद अधिकारियों ने कई समय तक कार्य शुरू नहीं किया गया। अब किलोमीटर से अधिक की सड़क का निर्माण किया जायेंगा।

Leave a reply