top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वर्णिम भारत मंच की अगुवाई में 17 से 23 मार्च

स्वर्णिम भारत मंच की अगुवाई में 17 से 23 मार्च


उज्जैन | स्वर्णिम भारत मंच की अगुवाई में 17 से 23 मार्च तक भोजनशाला स्थित बीमा हॉस्पिटल परिसर गाड़ी अड्डा चौराहा आगर रोड पर भागवताचार्य पं. अर्जुन गौतम के श्रीमुख से भागवत कथा की जाएगी। इसका भूमि पूजन रविवार को सुबह 9 बजे राष्ट्रीय संत मुख्य महाराज राज्यसभा सदस्य उमेशनाथ जी के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा आमंत्रित हैं। आयोजन के तहत 17 से पारिवारिक मैत्री समागम का आयोजन भी होगा।

Leave a reply