top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन:भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोयला बुजुर्ग में बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों के जेवर चोरी

उज्जैन:भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोयला बुजुर्ग में बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों के जेवर चोरी


 उज्जैन:भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोयला बुजुर्ग में बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों के जेवर चोरी कर लिए। इस दौरान घर में रहने वाला किसान परिवार खेत पर गया था और एक घंटे के बीच ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने यहां पहुंचकर जांच के बाद केस दर्ज किया और 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

मांगीलाल पिता आसाराम चौधरी निवासी ग्राम गोयला बुजुर्ग ने बताया कि खेत पर गेहूं हार्वेस्टर चल रहा था इस कारण परिवार के सभी सदस्य वहां गए थे। मांगीलाल चौधरी और उनका 9 वर्ष का पोता घर पर थे। वह करीब 11.30 बजे घर पर ताला लगाकर खेत पर चले गए जहां भैंस को पानी पिलाया।

इधर उनकी बहू सीमा 12.30 बजे के करीब घर लौटी तो देखा दरवाजों के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था। बहू घर से 200 मीटर दूर स्थित खेत पर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी। सभी लोग काम छोड़कर घर आए तो देखा लोहे की पेटियों के ताले भी टूटे थे। तिजोरी आंगन में पड़ी थी। इसकी सूचना तुरंत भैरवगढ़ पुलिस को दी।

Leave a reply