top header advertisement
Home - उज्जैन << होमगार्ड की एसडीआरएफ की टीम ने दो महिलाओं, तीन युवकों सहित 5 लोगों को गहरे पानी में डूबने से बचाया।

होमगार्ड की एसडीआरएफ की टीम ने दो महिलाओं, तीन युवकों सहित 5 लोगों को गहरे पानी में डूबने से बचाया।


शनिवार सुबह से दोपहर तक घाट पर तैनात होमगार्ड की एसडीआरएफ की टीम ने दो महिलाओं, तीन युवकों सहित 5 लोगों को गहरे पानी में डूबने से बचाया। होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि दोपहर में दो महिलाएं रामघाट पर नहाने पहुंची थीं। यहां नहाने के दौरान दोनों महिलाएं गहरे पानी में डूबने लगीं। इसी दौरान यहां तैनात होमगार्ड जवान राहुल भाटी ने वदी में ही नदी में छलांग लगाई और दोनों महिलाओं को गहरे पानी से सुरक्षित बाहर निकाला।

उक्त महिलाओं के नाम रानी एवं जय निवासी बहादुरगंज बताये गये हैं। होमगार्ड जवानों ने बताया कि शिप्रा नदी में फिलहाल पानी का लेवल बढ़ा हुआ है। स्थिति यह है कि दत्त अखाड़ा रपट डूबने के साथ ही छोटे पुल से टच होकर पानी आगे बढ़ रहा है। बड़े पुल के पास स्टापडेम से यह पानी ओवरफ्लो होकर आगे बढ़ रहा है। नदी में पानी बढऩे और आमजन को नदी की गहराई का अनुमान नहीं होने के कारण लोगों के डूबने की घटनाएं हो रही हैं। इसी प्रकार रीवा और सतना से आये तीन युवकों को एसडीआरएफ के जवानों ने सुबह सिद्ध आश्रम पर गहरे पानी में डूबने से बचाया था।

Leave a reply