चोरी करने वाली गैंग से मोबाइल बरामद किए
महाशिवरात्रि पर्व पर भी उक्त महिलाएं लोगों के मोबाइल चोरी कर रही थीं जिन्हें पकड़कर चोरी के मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस ने राजेश्वर पिता नागेश्वर 20 वर्ष निवासी छोला मंदिर झुग्गी भोपाल, रेखा और पूनम पति अंकुश को गिरफ्तार कर चोरी के मोबाइल जब्त किए हैं। इसी प्रकार चिनोती पिता सोलंकी 18 वर्ष निवासी लखाहेड़ा थाना घट्टिया और उसकी मां सोनाबाई पति सोलंकी 45 वर्ष को भूखीमाता मार्ग की ओर एक्टिवा से 55 लीटर जहरीली शराब लेकर जाते पकड़ा। इसी के साथ पुलिस ने विकास कुमार पिता राजेन्द्र खत्री 42 वर्ष निवासी अशोक नगर लुधियाना को भी चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।