top header advertisement
Home - उज्जैन << 6.85 करोड़ की लागत से सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक तक बनने वाले सेंट्रल लाइट डिवाइडर के कार्य की शुरुआत

6.85 करोड़ की लागत से सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक तक बनने वाले सेंट्रल लाइट डिवाइडर के कार्य की शुरुआत


नगर पालिक निगम ने आखिरकार बहुत समय तक टालने के बाद 6.85 करोड़ की लागत से सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक तक बनने वाले सेंट्रल लाइट डिवाइडर के कार्य की शुरुआत कर दी है। सिंहस्थ-2028 व बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए सड़क का चौड़ीकरण कर सेंट्रल लाइट डिवाइडर बनाने का कार्य करीब डेढ़ साल पहले तय किया था लेकिन पहले जहां सड़क निर्माण के लिए बजट और राशि स्वीकृति में समय लगा तो वहीं स्वीकृति होने के बाद अधिकारियों ने कई समय तक कार्य शुरू नहीं किया।

रविवार को सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक तक 1100 मीटर लंबे तथा 18 मीटर चौड़ाई में प्रस्तावित रोड पर सेंट्रल लाइट डिवाइडर बनाने के लिए मार्किंग का कार्य किया।

चौड़ीकरण कर दोनों तरफ बनाए जाएंगे फुटपाथ
जाेनल अधिकारी मनोज राजवानी ने बताया कि मार्किंग का पूरा कार्य कर दिया जाएगा। इसके साथ ही निर्माण कार्य भी आज से ही शुरू किया जाएगा। चौड़ीकरण के अंतर्गत कोई भी पक्का निर्माण नहीं आ रहा है। सड़क का निर्माण सीमेंट-कांक्रीट से होगा। कार्रवाई में करीब 15 दुकानों के शेड और 8 से 9 पेड़ आ रहे हैं, जिन्हें हटा दिया जाएगा। सड़क का चौड़ीकरण कर दोनों तरफ फुटपाथ बनाया जा रहा है और बीच में सेंट्रल लाइट डिवाइडर बनाया जाएगा, ताकि यातायात सुगम हाे।

महाकाल मंदिर तक का रास्ता होगा आसान
इस रोड के बनने से महाकाल व हरसिद्धि मंदिर तक जाने में आसानी होगी। यहां अभी 24 घंटे ट्रैफिक बना रहता है। सड़क का निर्माण होने से ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी। साथ ही जाम लगने की परेशानी खत्म होगी। अभी यहां थाेड़ी-थाेड़ी दूरियों पर गलियों का मोड़ है, जिनसे हादसा होने का डर रहता है। चौड़ीकरण कार्य के बाद दो से तीन गली के बीच जगह रखी जाएगी।

Leave a reply