top header advertisement
Home - उज्जैन << पार्वती- कालीसिंध चंबल लिंक योजना से जिले के 353 गांवों को मिलेगा लाभ

पार्वती- कालीसिंध चंबल लिंक योजना से जिले के 353 गांवों को मिलेगा लाभ


उज्जैन / पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना से जिले के 6 तहसील के लगभग 353 गांवों को लाभ मिलेगा। इन गांवों में 11 से 13 मार्च तक कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। इन ग्रामों में 12 प्रचाररथों के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
केन, बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में प्रदेश के 17 जिलों के लगभग 3614 गांव को लाभ मिलेगा। अनुमानित लागत 35 हजार करोड़ रुपए है। प्रस्तावित सिंचाई रकबा साढ़े तीन लाख हेक्टेयर रहेगा। पार्वती-कालीसिंध-चंब ल परियोजना से हमारे जिले के 353 गांव को लाभ मिलेगा। कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले में योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

Leave a reply