तेलंगाना की लुटेरी दुल्हन आलोट में शिकार बनाने से पहले ही गिरोह के साथ पकड़ाई।
उज्जैन के पास महिदपुर में दूल्हे के घर से केश और जेवरात लेकर भागी तेलंगाना की लुटेरी दुल्हन आलोट में शिकार बनाने से पहले ही गिरोह के साथ पकड़ाई। ठगाए दूल्हे ने गिरोह के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिससे आलोट का युवक शिकार बनने से बच गया।
उज्जैन से करीब 1100 किमी दूर तेलंगाना राज्य के कोटागुडम की रहने वाली 25 वर्षीय श्रुति पति कल्याण को आजमाबाद गांव के जीवन परमार ने महिदपुर निवासी दिलीप से मिलवाया था। दरअसल दिलीप शादी के लिए काफी समय से दुल्हन तलाश रहा था। श्रुति के परिजनों ने शादी के एवज में 1.50 लाख देने की शर्त रखी। जिस पर रजामंदी होने के बाद दिलीप ने श्रुति से 27 जनवरी 2024 को कोर्ट में विवाह कर लिया। लेकिन तीन दिन बाद ही श्रुति दिलीप के घर से 50 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। दिलीप को ठगी का अहसास होते ही दिलीप और उसके परिजन श्रुति को तलाश में जुट गए।
दिलीप जनता था कि श्रुति अपने गिरोह के साथ वाट्सअप पर ग्रुप बनाकर शिकार की तलाश करते थे। इससे पता चला कि श्रुति आलोट क्षेत्र के भीमगोल गांव में नए व्यक्ति को शिकार बनाने वाली है। जानकारी मिलते ही दिलीप गुरूवार को परिचित सहित गांव पहुँच गया। वहा उसने दुल्हन श्रुति, दलाल जीवन,कोटा गुडम के सेवा चौधरी महिदपुर के बद्रीलाल को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।