बाल भक्तों ने की श्री सौभाग्येश्वर महादेव की महाआरती महाशिवरात्रि पर्व पर सूखे मेवों व भांग से आकर्षक श्रृंगार किया गया
उज्जैन- पुराने चिमनगंज थाने के समीप, आगर रोड़ पर स्थित श्री सौभाग्येश्वर महादेव मन्दिर पर महाशिवरात्रि पर्व की रात्रि को भगवान का भांग एवं सूखे मेवों से चित्ताकर्षक श्रंृगार किया गया। मन्दिर के गर्भगृह को पुष्पों से सजाया गया तथा शिवलिंग के चहुंओर पुष्पों से मनोहारी आकृति बनाई जाकर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के पुनीत अवसर पर श्री सौभाग्येश्वर महादेव भक्त मण्डल के तत्वावधान में बाल भक्तों ने डमरू, घंटे, झांझ आदि की धुन के बीच शिव परिवार की महाआरती की। भक्त मण्डल की श्रीमती सुमन सुनील कंकरेचा एवं श्रीमती साधना आनंद भटनागर के अनुसार इस अवसर पर महिलाआंे ने भजन किए। शिव परिवार की महाआरती उपरांत संतरा, राजगरा के लड्डू, मिष्ठान्न आदि का प्रसाद वितरीत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे उपस्थित रहे।