मार्कंडेश्वर महादेव का डेढ़ क्विंटल फूलों से किया गया सेहरा शृंगार - शिव नवरात्रि का अनुष्ठान संपन्न हुआ
उज्जैन- अंकपात के पास विष्णु सागर के तट पर स्थित भगवान श्री मार्कंडेश्वर महादेव का महाशिवरात्रि पर्व पर डेढ़ क्विंटल फूलों से सेहरा सजाकर शृंगार किया गया। यहां पर उज्जयिनी महाकाल तंत्र साधना पीठ शिक्षण व धार्मिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा नौ दिनों तक शिवनवरात्रि का अनुष्ठान हुआ।
संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्मऋषि जय गुरुजी के सानिध्य में बाबा मार्कंडेश्वर महादेव का पूजन हुआ। संस्थान के सचिव यश पंड्या ने बताया कि शिवरात्रि पर दिनभर हजारों भक्तों ने भी मंदिर में दर्शन, पूजन किया। अनेक प्रकार की औषधियों, फलों के रस, केसर, चंदन और पंचामृत से चारो प्रहर पूजा व अभिषेक आदि किए गए। प्रातः 4 बजे मार्कंडेश्वर महादेव का सप्तधान रूप में श्रृंगार कर डेढ़ क्विंटल फूल व गुलाब, मोगरा, कुंद, चमेली व आंकड़े के फूलों व अंगूर, बेर आदि फलों का सेहरा सजाया गया। इस अवसर पर संस्थान और मंदिर से जुड़े सहयोगी और भक्तों ने रात्रि जागरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।