top header advertisement
Home - उज्जैन << शिवरात्रि पर तिलभांडेश्वर का भव्य श्रृंगार

शिवरात्रि पर तिलभांडेश्वर का भव्य श्रृंगार


उज्जैन- भगवान भोले की नगरी में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्राचीन मंदिर भगवान तिलभांडेश्वर का सुखे मेवे से भव्य श्रृंगार किया गया। भावे परिवार के सानिध्य में भोलेनाथ (तिलभांडेश्वर) तिलकेशवर मंदिर में भक्तों द्वारा भजन कीर्तन कर भोलेनाथ से मनोकामनाएं एवं प्रार्थना की मंदिर में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में रवि सोलंकी ने बताया कि हर वर्ष शिवरात्रि पर आयोजन किया जाता है। इस भव्य आयोजन में सैकड़ों भक्तों द्वारा भजन कीर्तन कर व दर्शन कर लाभ अर्जित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायण यादव, अभय यादव, रवि सौलंकी, मुन्ना सरकार, अशोक कोठारी, प्रदीप पिपाड़ा, हेमंत पांचाल, उदित जैन, दीपक यादव, विशाल नामदेव, सत्यनारायण तोनगरिया, पूजारी अर्पित शर्मा एवं समस्त भावे परिवार आदि उपस्थित हुए।

Leave a reply