top header advertisement
Home - उज्जैन << दूध( ठंडाई) प्रसादी वितरण

दूध( ठंडाई) प्रसादी वितरण


उज्जैन- श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के तत्वाधान में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 50 वे वर्ष प्रवेश अवसर पर मां हरसिद्धि माता की संध्या आरती के पश्चात परिसर स्थित करकोटेश्वर महादेव का पूजन अर्चन कर दूध प्रसादी( ठंडाई ) का श्रद्धालुओं को वितरण किया गया इस अवसर पर मंडल के संरक्षक शिवनारायण चौबे राजेंद्र जोशी, नरेंद्र उपाध्याय,प्रमेंद्र यादव ,संतोष जाधव,पवन नागर, राजेश नागर ,जगदीश अखण्ड,सत्यनारायण टोनगरिया आदि मौजूद रहे।

Leave a reply