top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रजापति समाज द्वारा परम्परागत रूप से एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा मॉ श्रीयादे शीतला सप्तमी महोत्सव, भव्य शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह के साथ अखिल भारतीय युवक-युवति परिचय सम्मेलन का होगा आयोजन

प्रजापति समाज द्वारा परम्परागत रूप से एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा मॉ श्रीयादे शीतला सप्तमी महोत्सव, भव्य शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह के साथ अखिल भारतीय युवक-युवति परिचय सम्मेलन का होगा आयोजन


उज्जैन- प्रजापति समाज की आराध्य एवं जन-मन की आस्था केन्द्र भक्त वत्सल श्रीयादे माता के आराधना पर्व शीतला सप्तमी महोत्सव का आयोजन दिनांक 01 अप्रेल 2024 को किया जा जा रहा हैं। जानकारी देते हुए प्रजापति चौरासी संघ के अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत ने बताया की उक्त दिनांक को प्रातः 7ः30 बजे श्रीयादे माता मंदिर एवं धर्मशाला तीर्थस्थल रामघाट से समाजजनों की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो रामानुजकोट, दानीगेट, छोटापुल,शंकरचार्य चौराहा होते हुए हनुमानगढी बडनगर रोड उज्जैन पर पहुचंेगी। तदुपरांत युवक-युवति परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के यशस्वमी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी होगें। साथ ही पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश जी देवडा, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद पू. बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, मंहामंडलेश्वर ज्ञानदास जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, महापौर मुकेश जी टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव दीदी व पूर्व बडनगर विधायक श्री मुरली मोरवाल जी भी आमंत्रित किए गए है।
संघ के कोषाध्यक्ष किशोर प्रजापत तनोडिया ने बताया की उक्त कार्यक्रम हेतु प्रजापति चौरासी संघ की जनरल पंचायत आयोजित की गई जिसमें उक्त कार्यक्रम के बहुरंगीय आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया एवं विभिन्न कार्यक्रम समितियों को अपने दायित्व सौंपे गए।
महासचिव लीलाधर कुंभकार एवं राधेश्याम प्रजापत ने बताया की इस कार्यकम में मालवांचल सहित प्रदेश एवं देशभर से समाजजन एकत्रित होगें एवं युवक-युवति जीवन साथी का चयन करने के लिए मंच से अपना परिचय देगें।
इस अवसर पर उपस्थित जनों में सर्वश्री बद्रीलाल चावडा, भगवानदास प्रजापत, जगदीश नगरिया, रमेश मुन्नालाल, दुलिचंद्र कवि, भैरूलाल नागझिरी, सालगराम पटेल, लक्ष्मीनारायण बुलेट, जगदीश नगरिया, मनोहर सुरासा, अंबाराम मामा, दुलिचंद्र एल्डरमैन, ओमप्रकाश लाडनवा, अशोक बेतडलिया, गुलाब नगरिया, राजकुमार बोबरिया, अरूण कश्यप, ललीत प्रजापति, भैरूलाल कुंभकार, प्रेम खलीफा, प्यारचंद्र प्रजापत, मदन डोलिया, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, राहुल देवलिया, सूरजमल टेलर, संतोष मंत्री, पुरूषोत्तम प्रजापत, सचिन नगरिया, समस्त प्रजापति समाजबंधुवर।
यह जानकारी संघ के महासचिव दिनेश कुंभकार ने दी।

Leave a reply