महाशिवरात्रि पर निगम ने सुनिश्चित की व्यवस्थाएं
उज्जैन- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर पालिक निगम द्वारा महाकाल मंदिर क्षैत्र के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों पर चाक चौबंद व्यवस्था रखी गई। नगर निगम द्वारा विशेष सफाई व्यवस्था के साथ ही सहायक कंट्रोल रूम, पार्किंग, अस्थाई प्रकाश व्यवस्था, पेयजल हेतु टैंकर, मोबाईल टॉयलेट के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। निगम द्वारा शहर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु हरिफाटक ब्रिज के नीचे, कर्कराज पार्किंग, भील समाज धर्मशाला, भूखी माता, कार्तिक मेला ग्राउंड, हरसिद्धि की पाल, रेलवे स्टेशन, देवास गेट बस स्टेशन, नानाखेड़ा बस स्टेशन पर सहायक कंट्रोल रूम, पार्किंग व्यवस्था, महाकाल मंदिर क्षैत्र के साथ ही विभिन्न स्थानों पर विशेष सफाई व्यवस्था, मोबाईल टॉयलेट, पथ प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था की गई। नगर निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा निरंतर निरीक्षण करते हुए अस्थाई अतिक्रमण ठैले इत्यादी को हटाने की कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य अमले द्वारा शिफ्ट कार सफाई मित्रों को तैनात किया गया जो निरंतर सफाई कार्य में लगे रहे, पीएचई द्वारा पेयजल व्यवस्था को निरंतर बनाए रखने एवं विभिन्न स्थानों पर पेयजल हेतु टैंकर खड़े किए गए। प्रकाश विभाग द्वारा पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारू रखा। विभिन्न स्थानों पर निगम द्वारा बनाए गए सहायक कंट्रोल रूम पर अधिकारी, कर्मचारियों को तैनात किया गया।