महापौर ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए
उज्जैन- अयोध्या यात्रा के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा श्री राम जन्म भूमि पर नवनिर्मित और अद्भुत, अलौकिक मंदिर में प्रभु श्री रामलला के दर्शन किए, इस अवसर पर अयोध्या के महापौर श्री गिरीश त्रिपाठी जी द्वारा रामलला के दर्शन पश्चात प्रसाद भेंट करते हुए स्वागत सत्कार किया गया। महापौर द्वारा अयोध्या यात्रा के दौरान श्री राम जन्म भूमि और मंदिर की व्यवस्थाओं में साफ सफाई एवं मंदिर में की गई आकर्षक विद्युत सज्जा की जानकारी मंदिर समिति से ली गई साथ ही वहां के बाजारों की व्यवस्था, सुव्यवस्थित आवागमन और जिस तरह एक ही प्रकार से एक ही रंग में दुकानें और साइनेज बोर्ड लगे हुए हैं उसकी भी प्रशंसा की और मंदिर समिति और अयोध्या के महापौर को अवगत करवाया कि उज्जैन में भी बाबा महाकालेश्वर मंदिर का भव्य विकास श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा हैं,साथ ही बाबा महाकाल की सवारी मार्ग को लेकर भी विकास कार्य किए जा रहे हैं।