top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन


उज्जैन- भारतीय कॉलेज एवं भारतीय विद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ग्राम चिंतामन जवासिया में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. प्रदीप लाखरे  द्वारा विद्यार्थियों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई । उन्होंने कहा की आज के युग में हर विद्यार्थी को तकनीकी ज्ञान का होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हासमपुरा सरपंच श्रीमान नरेंद्र सिंह चावड़ा द्वारा विद्यार्थियों को उनके भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई। स्वागत उद्बोधन भारतीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीलम महाडिक ने दिया । समारोह के विशिष्ट अतिथि शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्रोफेसर सुदर्शन थे। शिविर के दौरान छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भारतीय कॉलेज रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेहाना शैख ने दी । अतिथि स्वागत  राष्ट्र भारती महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रश्मि शर्मा, राष्ट्र भारती विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मयूरी बैरागी ने किया। इस अवसर पर भारतीय स्कूल की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उज्ज्वला साखरेएनसीसी अधिकारी सुरेश भीमावत सहित विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन श्रीमती प्रियंका शेवालकर ने किया। आभार भारतीय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीना नागर ने व्यक्त किया ।

Leave a reply