महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने सतना और रीवा से आए तीन दोस्त शिप्रा नदी में स्नान करने पहुंचे थे
महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने सतना और रीवा से आए तीन दोस्त शिप्रा नदी में स्नान करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा, उसे बचाने गए दो दोस्त भी गहरे पानी में पहुंच गए। वहीं घाट पर मौजूद होमगार्ड जवान उन्हें बचाने नदी में कूदा और नाव से घूम रहे जवानों ने रिंग फेंक कर तीनों को बचा लिया।
रामघाट चौकी प्रभारी ईश्वरलाल चौधरी ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे सिद्ध आश्रम के सामने शिप्रा नदी के घाट पर सत्यम पिता रामकृष्ण मिश्रा उम्र 19 वर्ष निवासी रीवा, सचिन पिता विनोद कुशवाह उम्र 20 वर्ष और कान्हा पिता विनोद कुमार गौतम दोनो निवासी सतना स्नान के लिए पहुंचे थे। नदी की गहराई का अंदाजा नही होने से एक युवक सत्यम डूबने लगा। उसे बचाने सचिन और कान्हा पहुंचे तो वे भी गहरे पानी में जाने लगे। घाट पर मौजूद एसडीईआरएफ जवान प्रकाश सोलंकी, विजेंद्र सिंह और वोट आपरेटर रविंद्र सिंह, अजय जैन ने तुरंत नदी में कूद कर तीनों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। तीनों युवकों ने बताया कि वे महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान में शिप्रा नदी में स्नान के लिए सिद्धघाट पर पहुंचे थे, जहां यह घटना हो गई।
घाट पर 30 जवान रहते है तैनात-
रामघाट के चौकी प्रभारी ईश्वरलाल चौधरी ने बताया कि शिप्रा नदी के घाट पर 24 घंटे के दौरान होमगार्ड व एसडीईआरएफ के 30 जवान तीन शिफ्ट में लाइव जैकेट के साथ सुरक्षा के लिए तैनात रहते है। वहीं वोट के माध्यम से भी नदी में जवान भ्रमण कर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखते है। जवानों के तैनात रहने के अलावा एनाउंसमेंट कर लोगों को सूचना दी जाती है। इसके बाद भी बाहर से आने वाले लोगों को शिप्रा नदी की गहराई का अंदाजा नही होने से वे गहरे पानी की ओर चले जाते है।