top header advertisement
Home - उज्जैन << बड़े पुल से शिप्रा नदी में कूदने वाला युवक जीवित मिला, कर्ज के कारण कूदा था

बड़े पुल से शिप्रा नदी में कूदने वाला युवक जीवित मिला, कर्ज के कारण कूदा था


उज्जैन । ढांचा भवन निवासी एक युवक मंगलवार रात करीब दस बजे बड़नगर रोड स्थित बड़े पुल से शिप्रा नदी में कूद गया था। बुधवार को भी देर शाम तक पुलिस व गोताखोर युवक की तलाश में जुटे रहें, हालांकि उसका पता नहीं चला था। गुरुवार सुबह युवक को लेकर उसके स्वजन थाने पहुंच गए। युवक पर दो लाख् रुपये का कर्ज था। इस चुकाने के लिए लोग परेशान कर रहे थे। इस कारण वह नदी में कूद गया था।
टीआइ राकेश भारती ने बताया कि आशीष काले निवासी ढांचा भवन आर्टिफिशियल ज्वैलरी की मार्केटिंग व सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार रात करीब दस बजे वह बाइक से बड़नगर रोड स्थित बड़े पुल पर पहुंचा था। बाइक खड़ी कर आशीष ने चप्पल उतारी और शिप्रा नदी में छलांग लगा दी।

बुधवार भी देर शाम तक पुलिस व गोताखोर युवक की तलाश करते रहें। हालांकि उसका पता नहीं चला था। गुरुवार सुबह आशीष को लेकर उसके स्वजन थाने पहुंचे थे। पूछताछ में आशीष ने बताया कि उस पर दो लाख रुपये का कर्ज था। जिसे चुकाने के लिए लोग परेशान कर रहे थे।

शराब के नशे में वह नदी में कूद गया था। मगर नदी में पानी कम होने से वह बच गया था। इसके बाद वह नदी से निकला और रातभर घाट किनारे ही बैठा रहा, दूसरा दिन उसने मंदिर में सोकर गुजारा था। नदी में कूदने के कारण उसके पैर में चोट लगी है। युवक के जीवित मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Leave a reply