top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर एवं आयुक्त ने किया उज्जयनी विक्रम व्यापार मेला का निरीक्षण निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का व्यापारियों से लिया फिडबैक

महापौर एवं आयुक्त ने किया उज्जयनी विक्रम व्यापार मेला का निरीक्षण निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का व्यापारियों से लिया फिडबैक


उज्जैन- नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा उज्जयनी विक्रम व्यापार मेले अंतर्गत दशहरा मैदान एवं पीजीपीटी पर मेले का संचालन किया जा रहा है। गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा अधिकारियों के साथ दशहरा मैदान पहुंचकर मेले का निरीक्षण किया गया। मेले में नगर निगम द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई है उक्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शोरूम संचालकों से निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई व्यापारियों द्वारा व्यापार मेले की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।  
आपने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए, नियमित रूप से निर्धारित चार्ट अनुसार साफ सफाई की जाए, मेला क्षैत्र एवं परिसर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना हा इस बात भी खात तौर पर ध्यान दिया जाए।
    निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य उपस्थित रहे।

Leave a reply