मध्य प्रदेश की यह डबल इंजन सरकार बड़ी-बड़ी योजनाएं के माध्यम से निरंतर दे रही हितलाभ - निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव स्व सहायता समूह की बहनों के आयोजित कार्यक्रम में हितलाभ वितरण किया गया
उज्जैन- सिंगरौली जिले में आयोजित स्व सहायता समूह की बहनों के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा बहनों से संवाद करते हुए हितलाभ वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम मुख्यालय में भी किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव जी के मुख्य अतिथि में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निगम सभापति द्वारा स्व सहायता समूह की बहनों को विभिन्न योजना एवं स्वरोजगार योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत हितलाभ राशि रूपये 45.10 लाख का वितरण किया गया, साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि प्रदेश के हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले यही सरकार की मंशा है इस हेतु कार्य किया जा रहा है सभी हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री रजत मेहता, श्री अनिल गुप्ता, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाहा, अपर आयुक्त श्री आर एस मंडलोई, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन उपस्थित थे।