top header advertisement
Home - उज्जैन << खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चेक पांईट लगाकर की गई दूध की जांच

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चेक पांईट लगाकर की गई दूध की जांच


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के आदेश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य
सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा 7 मार्च को इंदिरा नगर चौराहा आगर रोड़ पर चेक पाईंट लगाकर शहर
में विक्रय हेतु आ रहे दूध की जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा शहर में आ रहे
दुग्ध वाहनों को रोककर दूध विक्रय हेतु अधिनियम अनुसार आवश्यक खाद्य लायसेंस की भी जांच की
गई। टीम द्वारा चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से दूध के कुल 26 नमूनों की मौके पर ही
जांच की गई तथा शंका के आधार पर (1) गौड़ मिल्क सर्विसेस वाहन क्रमांक MP13GA5736 (2)
प्रेमनारायण यादव (दूध विक्रेता) वाहन क्रमांक MP-13-L-4563  एवं (3) सोहन सिंह डोडिया (दूध विक्रेता)

वाहन क्रमांक MP-13-FN-1401  से नमूनें लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंतदत्त शर्मा, श्री पुष्पक कुमार द्विवेदी, श्री महेन्द्र कुमार वर्मा
एवं श्री बी.एस.देवलिया शामिल थे।

Leave a reply