अ.जा. एवं अ.ज.जा. वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण
उज्जैन- शासकीय संभागीय पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य श्री काजल कुमार
नंदी ने जानकारी दी कि दीनदयाल उपाध्याय कॉम्पलेक्स के पीछे सांवेर रोड स्थित प्रशिक्षण
केन्द्र में एमपीपीएससी, कर्मचारी चयन मण्डल, रेलवे, बैंकिंग, एसआई, पटवारी और विभिन्न प्रतियोगी
परीक्षाओं के लिये अजा और अजजा वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु नि:शुल्क
प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। केन्द्र में वृहद लायब्रेरी, इंटरनेटयुक्त कम्प्यूटर लेब और अच्छे
शैक्षणिक वातावरण में डिजिटल बोर्ड के माध्यम से योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान
किया जाता है। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी केन्द्र में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही केन्द्र के
फोन नम्बर 0734-2990029 पर सम्पर्क किया जा सकता है।