निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 11 मार्च को होगा
उज्जैन 07 मार्च। संभागीय बाल भवन द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में निबंध एवं
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 11 मार्च को ऋषि नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में
होगा। चित्रकला प्रतियोगिता पर्यावरण एवं प्रदूषण विषय पर उक्त तिथि में दोपहर 2 से 3 बजे
तक और पर्यावरण एवं विकास में संतुलन विषय पर निबंध प्रतियोगिता इसी दिन अपराह्न 3 से 4 बजे
तक का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिताओं में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों एवं
संस्थागत बालक-बालिकाओं जिनकी उम्र 13 से 16 वर्ष है, भाग ले सकते हैं। चित्रकला के लिये ए4
साईज की शीट एवं निबंध के लिये पेज बाल भवन उज्जैन द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा।
प्रतियोगिता से सम्बन्धित अन्य सामग्री प्रतिभागी साथ लेकर आयें। इस आशय की जानकारी
संभागीय बाल भवन के सहायक संचालक सुश्री अंजली खड़गी ने दी।