top header advertisement
Home - उज्जैन << एक हजार सेतालीस करोड त्रेपन लाख का बजट पारित निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में हुआ निगम सम्मिलन

एक हजार सेतालीस करोड त्रेपन लाख का बजट पारित निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में हुआ निगम सम्मिलन


उज्जैन : उज्जैन नगर पालिक निगम आयुक्त द्वारा वित्तिय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट अन्तर्गत कुल प्रस्तावित आय राशि रूपये एक हजार सेतालीस करोड़ त्रैपन लाख साठ हजार एवं प्रस्तावित व्यय राशि रूपये एक हजार सेतालीस करोड़ बत्तीस लाख साठ हजार रूपये सहित 21 लाख की बचत का प्रस्ताव ध्वनीमत से पारित किया गया।
 उज्जैन नगर पालिक निगम अध्यक्ष मा. श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में छत्रपति शिवाजी भवन के सभागृह में बुधवार को आयोजित निगम के साधारण सम्मेलन में कार्य सूची के प्रकरणों में नगर निगम के विगत विशेष सम्मेलन के कार्यवृत्त की पुष्टि, विक्रमोत्सव 2024 अन्तर्गत विक्रय व्यापार मेला आयोजित करने के सम्बन्ध में मेयर इन काउंसिल के ठहराव की पुष्टि की गई इसी प्रकार गैल इण्डिया द्वारा पीपीपी मोड पर गोंदिया प्रसंस्करण इकाई पर 150 टन गीले कचरे से सीवीजी प्लांट स्थापित करने के संबंध में पार्षद श्री संग्राम सिंह भाटिया के पूरक प्रस्ताव अन्य प्राइवेट कंपनियों से चर्चा कर टेण्डर बुलाने के सम्बंध में आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बताया गया कि गेल इंडिया द्वारा 50 टन गैस उत्पादन में मौखिक रूप से असहमती दी है। इस पर निगम अध्यक्ष श्रीमती यादव ने प्रकरण अन्य सम्मेलन में रखने पर व्यवस्था दी।
 इसी प्रकार अन्य प्रस्ताव वार्ड क्रमांक 19 नजर अली मार्ग की निगम स्वामित्व की भूमि को भू स्वामी का अधिकार अंतर्गत विक्रय किये जाने के सम्बंध में प्रकरण अगले सम्मेलन में परीक्षण रखे जाने का निर्णय लिया गया तथा बिलोटी पुरा स्थित बलाई समाज की धर्मशाला की भूमि के सम्बंध में मद में वृद्धि करने के लिए आयुक्त परिक्षण कर अगले सम्मेलन के रखने का निर्णय लिया गया।
  बजट पर चर्चा करते हुए महापौर मा. श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि मेयर इन काउंसिल में विस्तृत चर्चा उपरांत आय व्यय मे कमी एवं वृद्धि कर उज्जैन शहर की जनता को दृष्टिगत रखते हुए नवीन आवश्यक निर्माण कार्यो को जोड़ते हुए कुल आय राशि रूपये ग्यारह सौ दो करोड़ पांच लाख उन्नबे हजार एवं कुल व्यय राशि रूपये ग्यारह सौ एक करोड़ चौरयासी लाख उन्नबे हजार सहित 21 लाख रूपये की बचत की अनुसंशा की गई है।
  महापौर श्री टटवाल ने बताया कि इस सदन के अपने कार्यकाल में सभी के सहयोग से उज्जैन शहर में जनहित के अनेक उल्लेखनीय कार्य किये है विगत वर्ष कार्तिक मेले की दुकानों का आवंटन ई-टेण्उर के माध्यम से कराया गया जिसके परिणाम निगम को 73 लाख रूपये की आय प्राप्त हुई थी जो इस वर्ष बढ़ कर 93 लाख पर पहुंच गई है। जिससे मेले में भव्यता लाने के उद्देश्य से कार्तिक मेले से प्राप्त होने वाली शेष आय का उपयोग मेला ग्राउण्ड विकास मे करने का निर्णय लिया है शोक संतप्त परिवारों को मृत्यु प्रमाण पत्र की घर पहुंच सेवा शुरू की है। होली के रंग पंचमी पर्व पर नगर गेर निकालने हेतु 10 लाख का प्रावधान प्रस्तावित बजट मे किया गया है।
महापौर श्री टटवाल ने बताया कि शहर में बाहर से आने वाले नागरिकों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक वार्ड में एक-एक स्थान पर आर.ओ. वाटर ए.टी.एम. लगाने हेतु बजट में राशि रूपये 225 लाख का प्रावधान करने की अनुसंशा की गई है।
 शहर में इस वर्ष अब तक 37 करोड के कार्य पूर्ण कराये गये है एवं लगभग 15 करोड के कार्य प्रचलित है साथ ही लगभग 35 करोड़ के कार्य प्रस्तावित है।
 महापौर श्री टटवाल ने बताया कि स्वरोजगार योजना अंतर्गत 703 हितग्राहियों एवं पी.एम. स्वनिधी योजना अंतर्गत 38804 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है, साथ ही जन कल्याणकारी योजना र्तत दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, मानसिक विकलांग/बहुविकलांग सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन के लगभग 2000 नये हितग्राही को लाभ प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार 12392 जन्म प्रमाण पत्र, 1638 मृत्यु प्रमाण पत्र तथा 1238 विवाह प्रमाण पत्र आवेदनकर्ताओं को बिना विलंब किये उपलब्ध कराये गये हैं एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता के 82 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है

Leave a reply