महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च को श्रद्धालुओं के वाहनों की यातायात व्यवस्था
उज्जैन मार्च। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च को मनाया जायेगा।
महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन वर्ष में एक बार दोपहर में भस्म आरती होगी। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में
बाहर से आने वाली श्रद्धालुओं को दर्शन की सुगम व्यवस्था की जा सके, इस हेतु श्रद्धालुओं के वाहनों
की यातायात व्यवस्था निर्धारित की गई है। वीआईपी तथा शासकीय वाहनों की पार्किंग हरिफाटक ओवर
ब्रिज के नीचे तथा कर्कराज पार्किंग पर व्यवस्था की गई है।
यातायात प्रभारी श्री परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर डायवर्शन प्लान
के अनुसार बड़नगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुल्लापुरा, भेरूपुरा होकर शंकराचार्य
चौराहे पास कार्तिक मेला मैदान में पार्क होंगे। नागदा की ओर से आने वाले वाहन साड़ूमाता की बावड़ी,
कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातड़िया रोड से राठौर क्षत्रिय तेली समाज मैदान में वाहन पार्क होंगे। आगर से आने
वाले वाहनों को मकोड़िआम चौराहा से खाकचौक से जाट धर्मशाला से जूना सोमवारिया से कार्तिक मेला
ग्राउण्ड में पार्क कराये जायेंगे। इसी तरह आगर से आने वाली बसों एवं बड़े वाहनों को चौपाल सागर से
उन्हेल नाका से साड़ूमाता की बावड़ी से कुत्ता बावड़ी से राठौर क्षत्रिय तेली समाज मैदान में वाहन पार्क
कराये जायेंगे।