top header advertisement
Home - उज्जैन << तपोधाम कॉलोनी में श्री सांब सदाशिव मंदिर में श्री शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा

तपोधाम कॉलोनी में श्री सांब सदाशिव मंदिर में श्री शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा


उज्जैन| तपोभूमि जैन मंदिर इंदौर के समीप स्थित तपोधाम कॉलोनी में श्री सांब सदाशिव मंदिर में श्री शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना का कार्यक्रम 6 से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरिजी महाराज के सान्निध्य में आचार्य वैभव गुरु और अन्य आचार्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्य विधिविधान से करवाएंगे। इस कॉलोनी में निवास करने वाले परिवार में श्री सांब सदाशिव, श्री गणेश, श्री षडानन और श्री हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उत्साह है। इस कालोनी के रहवासियों ने धर्मप्रेमियों से उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्र्रह किया है।

Leave a reply