8 मार्च को अंगारेश्वर व मंगलनाथ में भात पूजन प्रतिबंधित
महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च को श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए श्री मंगलनाथ और श्री अंगारेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग पर भात पूजन कराना प्रतिबंधित किया है। दोनो ही मंदिर में भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश देकर दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। हालांकि मंगलनाथ मंदिर परिसर में प्रथम तल पर बने सभा मंडप में श्रद्धालु अन्य पूजन करा सकेंगे।
श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष एसडीएम रंजना पाटीदार द्वारा मंदिर के प्रबंधक व प्रभारी गोपाल शर्मा को सूचना जारी करते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों की अत्यधिक मात्रा में आने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर भात पूजन, पंचामृत पूजन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
मंदिर के सचिव व तहसीलदार प्रकाश परिहार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव का मंदिर के शासकीय पुजारी द्वारा भव्य श्रृंगार किया जाएगा व मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की जाएगी। इसी तरह श्री मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक कृष्ण कुमार पाठक ने बताया कि मंगलनाथ मंदिर में भी शिवरात्रि पर भात पूजन प्रतिबंधित रहेगा।
इस दिन भक्तों को गर्भगृह में जाकर दर्शन कराए जाएंगे। सांय चार बजे से भगवान मंगलनाथ का श्रृंगार पूजन होगा। देशभर से आने वाले भक्तों को मंदिर प्रथम तल पर बने सभा मंडप में बैठकर भात पूजन को छोड़कर अन्य पूजन कराने के लिए व्यवस्था रहेगी।