मेरा पहला वोट देश के लिए विषय पर स्पर्धा
उज्जैन | माधव विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप के अंतर्गत मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के अंतर्गत नवमतदाताओं का पंजीयन किया गया एवं मतदान करने योग्य महाविद्यालय के युवाओं के लिए निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ. प्रदीप लाखरे द्वारा किया गया।