प्रस्तावों पर चर्चा के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की जिला स्तरीय बैठक
उज्जैन | लोकसभा चुनाव के लिए जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के सहायक मतदान केंद्र बनाने के लिए विधानसभा नागदा-खाचरौद, उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण में बनाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे ने बताया इन प्रस्तावों पर चर्चा के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की जिला स्तरीय बैठक प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में 6 मार्च को एक बजे आयोजित की गई हैं।