top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले में मंगलवार को कुल 327 वाहन बिके

उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले में मंगलवार को कुल 327 वाहन बिके


विक्रमोत्सव के तहत दशहरा मैदान में आयोजित उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले में मंगलवार को कुल 327 वाहन बिके। इनमें 240 फोर व्हीलर, 86 टू व्हीलर और एक ट्रक शामिल हैं। इससे एक दिन पहले सोमवार को मेले में से 258 फोर व्हीलर सहित 380 वाहन बिके थे। दरअसल मेले में नए गैर परिवहन वाहनों (बाइक, कार, ओमनी) तथा हल्के परिवहन वाहनों की खरीदी पर आरटीओ द्वारा वाहनों के जीवनकाल मोटरयान कर की दर पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है।

इसी छूट के चलते मेले में खरीदारी के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ पड़ रही है। मेले में बड़े ब्रांड्स की गाड़ियों से लेकर विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। 1 मार्च से शुरू हुआ यह मेला 9 अप्रैल तक चलेगा। इधर, इस बीच अभी तक जितने वाहन बिके हैं, उनमें से 201 वाहनों का आरटीओ ने पंजीयन किया है। इनके 1 करोड़ 45 लाख के कर में से ग्राहकों को 72.87 लाख रुपए की छूट मिली है। आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि आकर्षक छूट के कारण उपभोक्ता मेले की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

Leave a reply