top header advertisement
Home - उज्जैन << महाशिवरात्रि पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट

महाशिवरात्रि पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट


महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी में उज्जैन का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। इस बार 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जिसके चलते सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

1800 पुलिस कर्मियों का बल बाहर से बुलाया गया है, जो 8-8 घंटे की शिफ्ट में अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी देंगे। 700 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और चारधाम सहित तीन स्थानों पर बफर जोन बनाए जाएंगे।

श्री महाकालेश्वर मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, कालभैरव मंदिर सहित अन्य बड़े मंदिरों पर भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

पार्किंग स्थल से मंदिर तक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर, पुलिस कंट्रोल रूम और स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग की जाएगी।

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन कर्कराज मंदिर, मन्नत गार्डन और शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पार्क किए जाएंगे। कुछ रास्तों पर डायवर्शन भी किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनका प्रयास यह है कि कम से कम समय में श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो सकें।

महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Leave a reply