देवी हरे प्रिया ने भक्तगणों से आह्वान किया कि वे नित्य भगवान श्री कृष्ण का स्मरण करें
बिछड़ौद | नगर में श्री नागचंद्रेश्वर के मंदिर निर्माण को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस वृंदावन की देवी हरे प्रिया ने भक्तगणों से आह्वान किया कि वे नित्य भगवान श्री कृष्ण का स्मरण करें, वे ही हमारे दुःखों एवं कष्टों को दूर करेंगे एवं जाने अनजाने में हुए पाप से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
आपने दान का जीवन में बहुत ही महत्व बताया और कहा क्षमता अनुसार दान करें एवं जहां दान से मंदिरों का निर्माण होता है, वहां सुख और शांति होती है। मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस हिंदू जागरण मंच के प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी कथा का श्रवण करने पहुंचे। कथा विश्राम पर महाआरती की, इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक की नगर इकाई की ओर से प्रसादी का वितरण किया। कथा श्रवण पर हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य भैरोसिंह सोलंकी, अर्जुनसिंह भदौरिया, नीलू चौहान जिला संयोजक, दिलीपसिंह चौहान ग्रामीण जिला संयोजक, डॉ. भंवरसिंह केलवा जिला कार्यकारिणी सदस्य, सुमेरसिंह, शुभम वर्मा खंड कार्यकारिणी सदस्य, गजराज सिंह उज्जैनिया, नरेंद्र सिंह जलवा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजयुमो, जगदीश नारायण त्रिवेदी संयोजक नमामि देवी नर्मदे, लाखन सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।