ज्योतिष विभाग द्वारा विद्यार्थियों को जीवाजी वेधशाला का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया
उज्जैन | शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ के अंतर्गत ज्योतिष विभाग द्वारा विद्यार्थियों को जीवाजी वेधशाला का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।
प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने बताया विद्यार्थियों को ज्योतिष के सैद्धांतिक पक्ष से अवगत कराने के लिए जंतर-मंतर का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विश्व की पहली वैदिक घड़ी की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जाना। साथ ही वेधशाला स्थित भित्ति यंत्र, शंकु यंत्र, सम्राट यंत्र आदि की सूक्ष्म गणना पद्धति को भी समझा। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य डॉ. सदानंद त्रिपाठी, यश शर्मा, डॉ. श्रेयस कोरान्ने, डॉ. गणेशप्रसाद द्विवेदी, डॉ. मनीष पंवार, डॉ. महिमा शास्त्री, नीता पंड्या सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं रासेयो के स्वयंसेवक उपस्थित थे।