सभी व्ययों की निगरानी के लिये विविध दलों का प्रशिक्षण
उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने लोकसभा निर्वाचन अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र उज्जैन के खण्ड नागदा-खाचरौद, महिदपुर, तराना, घट्टिया, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण के लिये नाम निर्दिष्ट अभ्यर्थियों के नामांकन की तारीख से निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तारीख तक उपगत या प्राधिकृत किये गये सभी व्ययों की निगरानी, रख-रखाव, प्रचार अभियान के दौरान गैर-अनुज्ञेय व्ययों पर निगरानी रखने हेतु खर्च निगरानी प्रकोष्ठ, निगरानी दल, व्यय ऑब्जर्वर, फ्लाइंग स्वाोंड टीम, एसएसटी, वीएटी एवं लेखा दल तथा वीवीटी दल का गठन किया है। उपरोक्त गठित दलों के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कार्मिकों को निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक समस्त सहायक व्यय ऑब्जर्वर, फ्लाइंग स्वा्रड टीम, एसएसटी टीम का प्रशिक्षण 6 मार्च को दिया जायेगा। इसी दिन उक्त स्थान पर समस्त सहायक व्यय ऑब्जर्वर, वीएसटी, वीवीटी का प्रशिक्षण दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त समस्त दलों के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अनिवार्यत: नियत समय एवं स्थान पर प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।