top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर निगम ने दुकान, गोदाम, ऑफिस हेतु जारी की निविदा 16 मार्च तक ऑनलाइन जमा कर सकते है ई निविदा

नगर निगम ने दुकान, गोदाम, ऑफिस हेतु जारी की निविदा 16 मार्च तक ऑनलाइन जमा कर सकते है ई निविदा


उज्जैन : नगर पालिक निगम, उज्जैन स्वामित्व के विभिन्न कॉम्प्लेक्स में निर्मित दुकानों/गोदामों/ ऑफिस/छत को 30 वर्ष की लीज/भू-स्वामी का अधिकार (फ्री-होल्ड) पर विक्रय किये जाने हेतु निर्धारित न्यूनतम आरक्षित मूल्य राशि से अधिक राशि का प्रस्तुत किये जाने हेतु ई-निविदायें जारी की गई है, जिसमें ई-निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम दिनांक 16.03.2024 को सायं 05ः30 बजे तक है तथा प्राप्त ई-निविदाएँ दिनांक 18.03.2024 को प्रातः 11ः00 बजे खोली जावेगी।
        नगर निगम द्वारा वार्ड क्र. 44 (फ्रीगंज) कुशाभाऊ ठाकरे शॉपिंग कॉम्पलेक्स, वार्ड क्र. 19 लाला लाजपत राय मार्ग (फाजलपुरा) शॉपिंग कॉम्पलेक्स, वार्ड क्र. 20 मिर्ची नाला शॉपिंग कॉम्पलेक्स, वार्ड क्र. 28 श्री कृष्ण सुदामा कॉम्पलेक्स, वार्ड क्र. 20 स्व. श्री राजमाता विजयाराजे सिंधिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, वार्ड क्र. 04 कानीपुरा  कॉम्प्लेक्स   ईडब्ल्यूएस ब्लाक - ए (1 व 2), वार्ड क्र. 04 कानीपुरा  कॉम्प्लेक्स   ईडब्ल्यूएस ब्लाक - बी (5 व 6), वार्ड क्र. 04 कानीपुरा  कॉम्प्लेक्स   एमआईजी   ब्लाक, वार्ड क्र. 04 कानीपुरा  कॉम्प्लेक्स   एलआईजी ब्लाक, वार्ड क्र. 35 शांतिनगर, मंछामन मल्टी, वार्ड क्र. 47 अलखधाम नगर, सांवेर रोड़, शॉपिंग कॉम्पलेक्स के दुकानों/गोदामों/ऑफिस/छत हेतु निविदा जारी की गई है।
        ई-निविदा में भाग लेने वाले व्यक्ति/संस्था सर्वप्रथम निगम की वेबसाईट http://nagarnigamujjain.org/  पर जाकर संबंधित दुकानों/गोदामों/ ऑफिस आदि की विस्तृत जानकारी व ई-निविदा आई.डी. को देखकर निविदाकार मध्य प्रदेश शासन के ई-निविदा पोर्टल https://mptenders.gov.in/  ई-निविदा प्रस्तुत कर सकते हैं। ई-निविदा में प्रत्येक दुकानों/गोदामों / ऑफिस आदि के लिये पृथक-पृथक ई-निविदा जारी की गई है। ई-निविदा से संबंधित जानकारी निगम मुख्यालय के कार्यालय राजस्व विभाग (अन्यकर), कक्ष क्रमांक 135, छत्रपति शिवाजी भवन, आगर रोड़, उज्जैन के नोटिस बोर्ड पर कार्यालयीन, समय में देखी जा सकती है।

Leave a reply