top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय बधिरता एवं नियंत्रण तथा रोकथाम कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविर सम्पन्न

राष्ट्रीय बधिरता एवं नियंत्रण तथा रोकथाम कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविर सम्पन्न


उज्जैन 05 मार्च। राष्ट्रीय बधिरता एवं नियंत्रण तथा रोकथाम कार्यक्रम अन्तर्गत विश्व श्रवण
दिवस के अवसर पर गत दिवस शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में समस्त उम्र के
हितग्राहियों हेतु शिविर का आयोजन कर जानकारी दी गई कि 62 श्रवणबाधितों की जांच एवं उपचार
किया। इसमें 15 हितग्राही हेयरिंग एड हेतु चिन्हित किये गये और छह बच्चे कॉक्लियर इंप्लांट हेतु
चिन्हित किये गये और दो बच्चों को विकलांगता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। शेष 39 हितग्राही जिन्हें
कान बहने की समस्या थी उन्हें मेडिसीन प्रदाय कर उपचार किया गया। शिविर में विषय विशेषज्ञ
चिकित्सक, कार्यालयीन स्टाफ आदि ने शिविर में उपस्थित पीड़ितों की जांच एवं उपचार किया। इस आशय
की जानकारी सीएमएचओ ने दी।

Leave a reply