स्वच्छता प्रेरणा समारोह में उल्लेखनीय कार्य के लिए उज्जैन होगा सम्मानित
उज्जैन : नगरीय निकायों के स्वच्छ भारत अभियान में किये गए उल्लेखनीय प्रयासों और उपलब्धियों की निरंतरता एवं निकायों को आगामी तैयारियों के लिए प्रेरित करने के लिए स्वच्छता प्रेरणा समारोह का आयोजन आज मंगलवार को मान. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड ग्राउंड भोपाल में होगा। स्वच्छता में उल्लेखनीय योगदान के लिए उज्जैन शहर को सम्मानित किया जाएगा। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में उज्जैन शहर से जनप्रतिनिधियों, पार्षदगण के साथ ही सफाई मित्र भी सम्मिलित होंगे इसके लिए प्रत्येक जोन में वाहन व्यवस्था की गई है।