विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के डीईआईसी में शिविर का आयोजन आज किया जायेगा
उज्जैन मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने जानकारी दी कि
विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य में श्रवण सप्ताह के तहत सोमवार 4 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से जिला
चिकित्सालय के डीईआईसी (जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र) पर शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें
आरबीएसके कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रवणबाधित एवं ऑटाइटस मीडिया (0 से 18 वर्ष से कम उम्र) के
श्रवणबाधित बच्चों की जांच और उपचार नोबल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल इन्दौर द्वारा किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि शिविर में आरबीएसके दल द्वारा चिन्हांकित श्रवणबाधित बच्चों की नि:शुल्क जांच और
उपचार किया जायेगा।