अश्वगंधा अभियान का हुआ शुभारंभ
उज्जैन मार्च। एक मार्च को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा विक्रम उत्सव के शुभारंभ के
अवसर पर अश्वगंधा अभियान का प्रारंभ उज्जैन जिले में किया गया। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड भारत
सरकार एवं राज्य औषधीय पादप बोर्ड भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में जिला आयुष विभाग उज्जैन के
द्वारा उज्जैन जिले में अश्वगंधा अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने बताया कि अश्वगंधा अभियान का उद्देश्य है जनता के
बीच अश्वगंधा के स्वास्थ्य लाभों दैनिक जीवन में औषधीय और पोषण मूल्य के बारे में जागरूकता पैदा
करना और पूरे देश में इस संभावित औषधीय पौधे के उपयोग को बढ़ावा देना। इस अभियान के अंतर्गत
पूरे जिले में 2 लाख अश्वगंधा के पौधों को आम लोगों तक 35 आयुष औषधालयो स्वयंसेवी संस्थाओं एवं
जन सहयोग से वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.जितेंद्र जैन ब्लॉक उज्जैन ने
बताया कि अभियान के शुभारंभ के अवसर पर 3000 अश्वगंधा के पौधों का निशुल्क वितरण किया गया।