संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में संवर्धिनी जागृति मंच का टावर चौक पर प्रदर्शन
संदेशखाली (पश्चिम बंगाल) में महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में संवर्धिनी जागृति मंच, उज्जैन द्वारा प्रदर्शन किया गया। टावर चौक से प्रशासनिक भवन कोठी पैलेस तक नारेबाजी करते हुए महिलाएं इस प्रदर्शन में शामिल हुईं।
संवर्धिनी जागृति मंच ने प्रशासनिक भवन में ज्ञापन देते हुए मांग की कि पश्चिम बंगाल में हो रही घटनाओं के दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। सभी दोषियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करके फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चला कर शीघ्र न्याय दिया जाए। सभी पीड़ित महिलाओं, बच्चों एवं परिवारों को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की जाए।
पश्चिम बंगाल सरकार एवं पुलिस तुरंत इस पर कार्रवाई करे। केंद्रीय गृह मंत्रालय तुरंत ही इन घटनाओं का संज्ञान लेकर उपयुक्त कानूनी कार्रवाई करे। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा इस गंभीर घटनाक्रम का संज्ञान लेकर की गई त्वरित कार्यवाही का संवर्धिनी जागृति मंच द्वारा स्वागत किया गया।