एकता शिविर में साइंस कॉलेज के छात्र ने किया प्रतिनिधित्व
शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सोनू भिलाला (बीएससी द्वितीय वर्ष) ने राष्ट्रीय एकता शिविर में विक्रम विश्वविद्यालय के दल का प्रतिनिधित्व किया।
यह शिविर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नईदिल्ली द्वारा रानी चेन्नम्मा विश्वविद्यालय, बेलगावी (कर्नाटक) में आयोजित किया गया। इसमें सोनू ने मध्यप्रदेश के 10 सदस्यीय दल के साथ लोक नृत्य (आदिवासी नृत्य), नाटक एवं समकालीन नृत्य (महाकाल की सवारी, शिव तांडव) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान कोबरा कमांडो ट्रेनिंग स्कूल ले जाया गया, जहां कमांडो की ट्रेनिंग के बारे में बताया गया।
इस एनआईसी कैंप में मध्यप्रदेश के दल ने तीन विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर मध्यप्रदेश आैर उज्जैन जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज, कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला संगठक डॉ. प्रदीप लाखरे सहित अन्य प्राध्यापकों ने छात्र सोनू का अभिनंदन किया।