top header advertisement
Home - उज्जैन << नृत्य नाटिका से दिव्यांगों ने सुनाई महाकाल कथा

नृत्य नाटिका से दिव्यांगों ने सुनाई महाकाल कथा


विक्रमोत्सव-2024 के अंतर्गत आयोजित अनादि पर्व के चौथे दिन सोमवार को अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम के विशेष बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका और उज्जयिनी सांस्कृतिक लोककला संस्थान, उज्जैन द्वारा पारंपरिक लोक भजन की प्रस्तुतियां दी गई। दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका में भगवान शिव के महाकाल स्वरूप में आने की कथा, प्रभु के अवंतिका वासियों पर विशेष कृपा दृष्टि रखने के पीछे के कारण सहित अन्य संपूर्ण दृष्टांत प्रस्तुत किए गए।

Leave a reply