कानीपुरा और मंछामन में अधूरी पड़ी पीएम आवास योजना की मल्टी को पूरा करने के लिए 35 करोड़ की स्वीकृति दी गई
कानीपुरा और मंछामन में अधूरी पड़ी पीएम आवास योजना की मल्टी को पूरा करने के लिए 35 करोड़ की स्वीकृति दी गई। वहीं पीएम आवास योजना बीएलसी घटक में 481 को आर्थिक मदद देने के लिए डीपीआर तैयार कर दी गई। साथ ही 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर होने वाले शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम को विश्व का सबसे बड़ा जीरो वेस्ट इवेंट बनाने की रूपरेखा भी तैयार कर दी गई।
सोमवार को हुई एमआईसी की बैठक महापौर मुकेश टटवाल और निगमायुक्त आशीष पाठक की उपस्थिति में हुई, इसमें 19 प्रस्ताव रखे गए। एक को छोड़ सभी को पास कर दिया गया। आउटसोर्स के लिए नई एजेंसी को तय करने का प्रस्ताव भी एमआईसी में आया, जिसे यह कहकर परिषद में भेज दिया गया कि इसे वहीं से नए टेंडर लगाने के लिए कहा गया था। एमआईसी से स्वीकृति नहीं हुई। इसे परिषद में ही भेजा जाए। एमआईसी सदस्यों ने बगैर किसी टेंडर और किसी पार्षद काे सूचना दिए बगैर सांची पॉर्लर को चौराहों पर लगाए जाने का मुद्दा भी उठा। जिस पर आयुक्त ने जांच का आश्वासन दिया।
बैठक में एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, कैलाश प्रजापत, अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, सुगन बाबूलाल वाघेला, अपर आयुक्त आरएस मंडलोई, उपायुक्त संजेश गुप्ता, आरती खेड़ेकर, मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदिया, पुजा गोयल, प्रदीप सेन, अधीक्षण यंत्री आरआर जारोलिया सहित निगम अधिकारी शामिल रहे।