विक्रमोत्सव के तहत दशहरा मैदान में आयोजित उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले में सोमवार को एक ही दिन में करीब 380 वाहन बिके
उज्जयिनी: विक्रमोत्सव के तहत दशहरा मैदान में आयोजित उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले में सोमवार को एक ही दिन में करीब 380 वाहन बिके। इनमें 258 फोर व्हीलर और 122 के लगभग टू व्हीलर वाहन शामिल हैं। यह शहर में पहली बार हुआ है जब धनतेरस-पुष्य नक्षत्र और दीपावली के अवसरों को छोड़कर एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में वाहन बिके हों। देर शाम तक मेले में खरीदारों की भीड़ लगी हुई थी।
मेले में नए गैर परिवहन वाहनों (मोटर सायकिल, कार, ओमनी) तथा हल्के परिवहन वाहनों की खरीदी पर आरटीओ द्वारा वाहनों के जीवनकाल मोटरयान कर की दर पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इससे खरीदारों को वाहनों की कीमत की तुलना में सीधे तौर पर अच्छी खासी बचत हो रही है। इस आकर्षक छूट के चलते मेले में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।
इससे पहले रविवार को भी मेले से 53 वाहनों की बिक्री हुई थी। इस तरह से दो दिन में ही यहां से करीब 433 वाहन बिक चुके हैं। 9 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में बड़े ब्रांड्स की गाड़ियों से लेकर विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। ग्वालियर की तर्ज पर शहर में पहली बार वाहनों का मेला लगाया गया है।
आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि मेले में वाहन खरीदने वालों के अलावा इंक्वायरी करने वालों की भीड़ भी उमड़ रही है। जनता का उत्साह देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में तो मेले से एक ही दिन में इससे ज्यादा वाहन भी बिकेंगे।
मेले में आरटीओ का अस्थाई कार्यालय भी लगा हुआ है। यहां के स्टेनो अजय पांडे ने बताया कि इस कार्यालय में वाहन के पंजीयन की प्रक्रिया, गाड़ी व चैचिस का फोटो लेने आदि का कार्य किया जा रहा है।
मेले में आकर्षण:
वाहनों पर 50 प्रतिशत तक मोटरयान कर की छूट
बड़े ब्रांड्स की गाड़ियों की विस्तृत श्रृंखला
विभिन्न उत्पादों के स्टॉल
मनोरंजन के साधन
मेले का समय:
सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक
स्थान:
दशहरा मैदान, उज्जयिनी
अधिक जानकारी:
आरटीओ कार्यालय, उज्जयिनी
फोन नंबर: [फोन नंबर]
निष्कर्ष:
उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला वाहन खरीदारों के लिए एक शानदार अवसर है। मेले में विभिन्न ब्रांड्स की गाड़ियों पर आकर्षक छूट मिल रही है। यदि आप वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह मेला आपके लिए जरूर फायदेमंद होगा।